मॉल चौक के पास कल रात 12 बजे के आस-पास एक तेज रफ्तार कार ने दो लोगो को उड़ा दिया

 

 


भिलाई: मिली जानकारी के मुताबिक 2 बाइक सवार (TVS XL100 Heavy Duty ) रोड के कदे होकर आपस में बात कर रहे थे तब एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया और कार  2  बार उलट-पलट हुआ, कार को कोई पतला दुबला लड़का चला रहा था हादसे के बाद दोनों आदमी जो रोड के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, उसमे से एक रोड के बगल में जो नली था उसमें जा गिरा और दूसरा कुछ दूर जाकर फेका गया और उसके दिल की धड़कन बंद हो गई थी फिलहार दोनों को हॉस्पिटल भेज दिया गया था




 

मिली जानकारी के मुताबिक जो लड़का कार चला रहा था हादसे के बाद उसकी कार का एयर बैग खुला और उसको एक खरोंच तक नहीं आई और वह खुद उसने कार से निकल कर बाहर आकर खड़ा हो गया




थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में लियाआपको बता दे कि महीने हो गएउसी जगह यह दूसरा दर्दनाक  हादसा हुआ है |




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.