जिला दुर्ग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (आर.पी.एस.) द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु
निर्देश दिये गये है जिसके क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री
अभिषेक झा (आर.पी.एस.) के नेतृत्व में अति. अवैध कारोबार पर नजर रखने के लिए पुलिस
क्राइम श्री अनुराग झा (आर.पी.एस.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री
विश्वदीपक त्रिपाठी (आर.पी.एस.) की टीम गठित की गई। दिनांक 31/01/2024 की
रात्रि पुलिस थाना भिलाई भट्टी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई
कि सेक्टर 01 भिलाई में एसबीआई बैंक के पास दो कार खड़ी है
तथा उनमें सवार संदिग्ध व्यक्ति अवैध कारोबार से प्राप्त पैसों का लेनदेन कर रहे
हैं, सूचना पर थाना भिलाई भट्टी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा उक्त
स्थान की घेराबंदी करने पर तीन व्यक्ति ब्रेजा वाहन क्रमांक सीजी07
सीएम 4883 एवं क्रेटा वाहन क्रमांक सीजी07 बीएक्स 6696
में यात्रा करते हुए पाये गये, जिनसे नाम पूछने पर अपना बताया। नाम (1)गोविन्द
चन्द्राकर, पिता स्व. पंचम लाल चंद्राकर, उम्र
57 वर्ष, निवासी औरी भिलाई-3, जिला दुर्ग,
छत्तीसगढ़।
(2) विशाल कुमार साहू, पिता अशोक साहू, उम्र 28
वर्ष। प्रश्न.सं. 32ए रोड 07 सेक्टर 01
भिलाई थाना भिलाई भट्टी (3) पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव, उम्र
30 वर्ष. कैंप 02 बैकुंठ धाम के पास, भिलाई
थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़। के अस्तित्व को स्पष्ट करें। उक्त व्यक्तियों
एवं उनके वाहनों की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान क्रेटा वाहन क्रमांक CG07
BX 6696 की डिक्की में भारी मात्रा में नगदी रकम बरामद हुई। उक्त रकम के
संबंध में पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं
किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों सहित उक्त वाहनों को भिलाई भट्टी थाने लाया गया,
कार
की डिक्की से 2,64,00,000/- (2 करोड़ चौसठ लाख रूपये) बरामद किये गये
तथा भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है धारा 102
सीआरपीसी के तहत स्टेशन। वहीं इस संबंध में आयकर विभाग को भी अलग से जानकारी दी गई
है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी थाना प्रभारी भिलाई भट्टी, निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयू दुर्ग, सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर, सहायक उपनिरीक्षक बसंत भोई, प्र.आर.पुरुषोत्तम साहू, प्रदीप सिंह, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शैलेश यादव ,अंकित सिंह का सराहनीय योगदान रहा।