मंत्री टंकराम वर्मा ने की समीक्षा बैठक:अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री और प्लॉटिंग पर तत्काल रोक...अवैध शराब बिक्री, सट्टा और नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 


 

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार भाटापारा में जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान नगर परिषद सभापति चित्तावर जयसवाल, समाहर्ता चंदन कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक दीपक झा, डीएफओ मयंक अग्रवाल मौजूद थे.


वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. करीब साढ़े 3 घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने कलेक्टर को जिले में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण और उसकी प्लॉटिंग रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए. राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए वर्मा ने सभी लंबित राजस्व प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने को कहा.


वर्मा ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल हमारी पहली प्राथमिकता है. वर्मा ने सीएचएमओ और सिविल सर्जन को जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये. वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को अवैध शराब बिक्री, सट्टा एवं नशाखोरी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही.


कलेक्टर चंदन कुमार ने मंत्री को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में कार्ययोजना बनाकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग अवैध शराब बिक्री, सट्टा और नशाखोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगा. आभार अपर कलेक्टर बीसी एक्का ने व्यक्त किया। बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.