जानकारी के मुताबिक, भूपेश
बघेल दोपहर तक दिल्ली से रायपुर आएंगे. उनका पार्थिव शरीर शांतिनगर पाटन सदन में
रखा जाएगा.
रायपुर. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पिता
नंदकुमार बघेल का आज निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे नंदकुमार ने रायपुर के
निजी अस्पताल श्रीबालाजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। 89 साल के
नंदकुमार बघेल का सुबह करीब 6 बजे निधन हो गया. वह पिछले 3
महीने से श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती थे।
उधर, पिता के निधन की
खबर मिलते ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से लौट रहे हैं. वे दोपहर 1:40
बजे की फ्लाइट से वापस लौटेंगे. बताया जा रहा है कि भूपेश बघेल के पिता का अंतिम
संस्कार 2 दिन बाद हो सकता है, क्योंकि अमेरिका में रहने वाली भूपेश
बघेल की बहन के लौटने के बाद ही अंतिम संस्कार का कार्यक्रम होगा.
पार्थिव शरीर को पाटन में रखा जाएगा
जानकारी के मुताबिक, भूपेश
बघेल दोपहर तक दिल्ली से रायपुर आएंगे. उनका पार्थिव शरीर शांतिनगर पाटन सदन में
रखा जाएगा. वहीं, श्री बालाजी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.
दीपक जयसवाल ने बताया कि नंद कुमार बघेल लंबे समय से बीमार थे और कमजोर थे.
उन्होंने आज आखिरी सांस ली.