तेज भूकंप से कांपी छत्तीसगढ़ की धरती

 


 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 150 किलोमीटर दूर बिलासपुर जिले में रविवार दोपहर 2.15 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सतह से पांच किलोमीटर नीचे था.

 

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार दोपहर 2:18 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में इस भूकंप का केंद्र बिलासपुर जिले के पाली इलाके के पास बताया जा रहा है. बिलासपुर में भूकंप का केंद्र धरती की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था और इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई. हालांकि, बिलासपुर में इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

 

रविवार दोपहर जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकलने लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 152 किलोमीटर दूर था. औद्योगिक नगर भिलाई भी भूकंप के केंद्र से महज 169 किलोमीटर दूर था.

 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रविवार को भारत के किसी भी राज्य में आया यह दूसरा भूकंप था. छत्तीसगढ़ से कुछ मिनट पहले लेह लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेह में दोपहर 1:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता भी रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.