जनपद पंचायत आरंग के लिए आज अविश्वास
प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिसमें कांग्रेस के खिलेश देवांगन को 25
में से सिर्फ 1 वोट मिला. 25 में से 23
वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े.
रायपुर. विधानसभा चुनाव में हार के बाद
कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. एक के बाद एक कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे
रहे हैं. वहीं आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. जिसमें आरंग जिला पंचायत
अध्यक्ष खिलेश देवांगन को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
जनपद पंचायत आरंग के लिए आज अविश्वास
प्रस्ताव पर मतदान हुआ। जिसमें कांग्रेस के खिलेश देवांगन को 25
में से सिर्फ 1 वोट मिला. 25 में से 23
वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े. खिलेश देवांगन को कांग्रेस के जनपद
सदस्यों के वोट भी नहीं मिले. जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. रायपुर
कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 17 जनवरी की तारीख
तय की थी. जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष खिलेश देवांगन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के
लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद आज हुए मतदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री डॉ.
शिवकुमार डहरिया की बदौलत आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन निर्विरोध
अध्यक्ष चुने गए थे। अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जिला
अध्यक्ष अपने कार्यों और जिला सदस्यों की उपेक्षा के कारण अपनी ही पार्टी के जिला
सदस्यों से नाराज हैं. इससे पहले भी जिपं सदस्य अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हो चुके
हैं.
पामगढ़ जनपद पंचायत में कल्याणी
सीताराम यादव की जीत।
इधर, जांजगीर-चांपा
के पामगढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर कल्याणी सीताराम यादव जीत गए हैं और
दीनदयाल साहू हार गए हैं। यहां कल्याणी सीताराम यादव ने 16-07 वोटों
के अंतर से जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. जिलाध्यक्ष पद पर जीत पर
समर्थकों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटीं। बता दें, 1 जनवरी को जनपद
अध्यक्ष राजकुमार पटेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ था, जिसके
बाद पामगढ़ जनपद अध्यक्ष पद के लिए दोबारा चुनाव हुआ, जिसमें कल्याणी
सीताराम यादव ने जीत हासिल की.