CG-तहसीलदार बदले:डिप्टी कलेक्टर समेत कई तहसीलदारों के प्रभार में हुआ फेरबदल, आदेश जारी, देखें



 

बिलासपुर. प्रशासनिक सख्ती को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदारों के प्रभार में बदलाव किया है। जारी आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी को कोटा राजस्व अनुविभाग का एसडीएम बनाया गया है. वर्तमान में वे मस्तूरी जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर कार्यरत थे। कोटा के वर्तमान एसडीएम अमित सिन्हा को जिला मुख्यालय पर वापस बुला लिया गया है.


तहसीलदारों के फेरबदल के तहत अब शिल्पा भगत तहसीलदार सकरी को नजूल तहसीलदार बिलासपुर, अश्वनी कंवर तहसीलदार बिल्हा को तहसीलदार सकरी, लखेश्वर प्रसाद किरण को तहसीलदार बिल्हा, गरिमा ठाकुर नजूल तहसीलदार बिलासपुर को तहसीलदार रतनपुर, अभिषेक राठौर को तहसीलदार बनाया गया है। तहसीलदार मस्तूरी को तहसीलदार बोदरी, प्रमोद कुमार पटेल को तहसीलदार बोदरी को तहसीलदार मस्तूरी, प्रकाश चंद साहू को अतिरिक्त तहसीलदार सकरी को तहसीलदार बेलतरा, कृष्णमूर्ति दीवान को नायब तहसीलदार सीपत को नायब तहसीलदार बिल्हा, देशराम कुर्रे को नायब तहसीलदार बिल्हा को नायब तहसीलदार सीपत बनाया गया है। लीलाधर चंद्रा को नायब तहसीलदार गनियारी, श्रद्धा सिंह को नायब तहसीलदार सकरी। रतनपुर के नायब तहसीलदार गनियारी को प्रभार दिया गया है और प्रियंका कुशवाह को नायब तहसीलदार कोटा, नायब तहसीलदार रतनपुर का प्रभार दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.