दुर्ग. दुर्ग के व्यस्ततम बाजार इंदिरा
मार्केट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के पास पुलिस यातायात
कक्ष में अवैध रूप से संचालित ताला-चाबी की दुकान को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इसके अलावा इसके आसपास अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई की गयी. इसके अलावा अग्रवाल
स्वीट शॉप के सामने बर्तन दुकानदारों से सामान हटवाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
की गई। निगम की टीम ने दुकानों के बाहर सजाए गए सामान को उठवाया।
इस दौरान भवन अधिकारी एवं सहायक यंत्री
गिरीश दीवान, नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, अतिक्रमण
अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं मंडी अधिकारी चंदन मनहरे ने दुकानदारों को सख्त हिदायत
एवं चेतावनी दी कि यदि दोबारा सामान बाहर रखा तो जब्त कर लिया जाएगा। नगर निगम की
टीम ने चेतावनी दी कि दुकानदारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के
दौरान अधिकारियों ने कहा कि व्यस्ततम स्थान होने के कारण इंदिरा मार्केट में
अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने बताया कि नगर निगम की टीम को इंदिरा मार्केट में दुकानदारों द्वारा बाहर रखा गया सामान जब्त करने के निर्देश दिये गये हैं. इससे पहले गुरुवार को उन्हें चेतावनी दी गई थी और समझाया गया था कि वे सामान न सजाएं। दोबारा ऐसा किया तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। इस मौके पर सहायक मंडी अधिकारी थानसिंह यादव, शशिकांत यादव, राजू सूर्या के अलावा अतिक्रमण अमला और दुर्ग थाने का बल मौजूद था।