महिला ने अपने नवजात बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी? संदेह होने पर पुलिस जांच में जुटी

 



 

कोरबा: शहर के सिविल लाइन रामपुर थाना अंतर्गत गोकुल नगर और खरमोरा के बीच स्थित सगौन बाड़ी में मिले ढाई साल के बच्चे के अर्धनग्न शव की पहचान हो गई है, जिसका गला कटा हुआ है. इस मामले में मां पर हत्या का शक जताया जा रहा है. महिला कल से ही घर से फरार है जबकि उसका पति पहले से ही खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती है.

 

दरअसल, बुधवार रात शहर के पास जंगल में मिले बच्चे के शव के मामले में उसकी मां पर ही शक जताया जा रहा है. बताया जाता है कि कल सुबह करीब 7 बजे मालती चौहान अपने बेटे शिवा के साथ अस्पताल जाने के नाम पर निकलीं.

 

और फिर न तो वह वापस लौटीं और न ही उनका बच्चा शिवा जीवित घर लौट सका। जंगल में मिले शिव के शव को देखकर पुलिस को पता चला कि उसकी हत्या की गई है.

 

दादर, खरमोरा, गोकुल नगर और आसपास की अन्य बस्तियों में लापता बच्चों की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सक्रिय हुई और मृत बच्चे की फोटो दिखाकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया गया.

 

आखिरकार पुलिस को सफलता मिल ही गयी. पता चला है कि खरमोरा निवासी गणेश और मालती चौहान दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उनका एक बेटा शिवा चौहान है, जिसका शव जंगल में मिला था।

 

पड़ोसियों से पता चला है कि मालती चौहान कल यानी बुधवार सुबह 7 बजे अपने बेटे शिवा के साथ पड़ोसियों से यह कहकर घर से निकली थी कि वह अस्पताल जा रही है. जहां उनके पति पिछले चार दिनों से भर्ती हैं.

 

पड़ोसियों से मिली जानकारी और मालती के घर पर ताला लगा होने और उसके लापता होने से पुलिस को शक है कि या तो मालती ही अपने बेटे की कातिल है या फिर वह जानती है कि शिवा की हत्या किसने की.




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.