युवती का शव मिला: निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली युवती की सड़ी-गली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

 



 

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़ी-गली लाश मिली. युवती की उम्र करीब 25 से 30 साल है. मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है. मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस कह रही है कि मृतका की शिनाख्त में जुटी है. युवती की लाश कलर्स मॉल स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली.

 

शनिवार शाम को कलर्स मॉल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक शव पूरी तरह सड़ चुका है. इस वजह से युवती की शिनाख्त में दिक्कत आ रही है. पुलिस कह रही है कि वह युवती के कपड़ों और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की मदद से उसकी शिनाख्त करेगी. शव की हालत को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या की गई है. उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर बच्ची का शव मिला है, वह निर्माणाधीन है। ऐसे में यह कैसे संभव है कि वहां काम कर रहे मजदूरों को शव की जानकारी नहीं मिली? पुलिस को निर्माणाधीन इमारत में शव की जानकारी तब मिली, जब तेज बदबू आई।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.