रायपुर. भगवान श्री राम की जन्मभूमि और
माता कौशल्या की भूमि अयोध्या में छत्तीसगढ़ से कई चीजें भेजी जा रही हैं। अब
कुम्हारी के किसानों ने 101 टन सब्जियां अयोध्या भेजने का संकल्प
लिया है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भगवा झंडा दिखाकर टमाटर
से भरे दो ट्रकों को अयोध्या के लिए रवाना किया.
इसे लेकर युवा प्रगतिशील किसान संघ ने
कहा कि कुम्हारी के किसान 101 टन सब्जियां अयोध्या भेजेंगे और आज
इसकी पहली खेप भेजी गई है. आपको बता दें कि दुर्ग जिले के कुमारी इलाके में सबसे
ज्यादा सब्जियों का उत्पादन होता है और यहां की सब्जियां छत्तीसगढ़ समेत दूसरे
राज्यों में भी भेजी जाती हैं.
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर
का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. उधर, रामलला की मूर्ति के भव्य प्राण
प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है. ऐसे में कोई अपने आराध्य को घी तो कोई चीनी
का भोग लगा रहा है, लेकिन सबसे खास तोहफा रामलला की ननिहाल की तरफ
से आया है. भगवान के ननिहाल से 3000 टन सुगंधित चावल भेजा गया है, जो
उनके अभिषेक के बाद रामलला को अर्पित किया जाएगा, जबकि अब हरी
सब्जियों की खेप भेजी गई है.|