प्रभु श्रीराम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा रामोत्सव: बृजमोहन

 


 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में आयोजित 'श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव' को छत्तीसगढ़ में भी भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. विभाग ने कार्ययोजना बनाकर कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिये हैं. 22 जनवरी को संभाग, जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम होंगे, जिसमें मानस मंडलियां शामिल होंगी।

 

राज्य में संस्कृति एवं राजभाषा निदेशालय में करीब 4700 मानस मंडलियां पंजीकृत हैं। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार प्रत्येक मानस मंडली को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. संस्कृति एवं राजभाषा निदेशालय द्वारा जिलावार मानस मंडलों की सूची एवं धनराशि आवंटन सीधे प्रत्येक समाहर्ताओं को उपलब्ध करायी जा रही है। 22 जनवरी को धार्मिक स्थलों पर रोशनी की व्यवस्था करने को भी कहा गया है.

 

धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, भगवान राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह पूरे भारत के लिए आस्था का विषय है, इसलिए सामाजिक संगठनों, मंदिर ट्रस्टों, मंदिर समितियों और आम जनता से अनुरोध है कि इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें। विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु 25,000 रूपये दिये जायेंगे, जिसमें पंजीकृत 5 मानस गायन दलों को 5,000 रूपये प्रोत्साहन स्वरूप दिये जायेंगे। प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम के लिए एक लाख रुपये दिये जायेंगे. संभागीय मुख्यालय पर पंजीकृत प्रत्येक संभाग के 5 मानस गायन दलों को 5,000 रूपये दिये जायेंगे।

 

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को विकासखंड स्तर से कम से कम एक ऐसे विशेष मंदिर में दीप प्रज्वलन, दीपदान एवं रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। उक्त परिसर में 22 जनवरी को क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों का मानस गायन का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विकासखंड स्तर पर मंदिर परिसर। इसी प्रकार प्रत्येक संभाग एवं जिला मुख्यालय में कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर चिन्हित कर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.