रायपुर/25/01/2024/ बाबा
बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजिम कुंभ में अपना दिव्य
दरबार लगाएंगे। कोटा गुढ़ियारी में चल रही हनुमंत कथा के दौरान उन्होंने धर्मस्व,
संस्कृति
एवं शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के राजिम कुंभ में शामिल होने के निमंत्रण को
सहर्ष स्वीकार कर लिया।
आज बृजमोहन अग्रवाल ने पं. हनुमान कथा
का श्रवण किया। बाबा बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर
आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी सनातनियों को जागृत करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहे
हैं। उनकी कहानी और उनके भाषण का असर जनमानस पर दिखता है.
यह हमारा सौभाग्य होगा कि वे त्रिवेणी
संगम राजिम में माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले कुंभ आयोजन में
शामिल होंगे।