दुर्ग.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट करना युवक को
महंगा पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और
माफी भी मांगी है. दुर्ग पुलिस ने स्टंट कर रहे युवक का वीडियो भी जारी किया है,
जिसमें
वह ऐसे स्टंट करते समय गाड़ी न चलाने की अपील कर रहा है. ये बेहद खतरनाक है.
ट्रैफिक डीएसपी
सतीश ठाकुर ने बताया कि 16 फरवरी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर एक
वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें युवक मरोदा सेक्टर की व्यस्त सड़क पर चलती बाइक की सीट
पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और पुलिस से
शिकायत कर दी. ऐसा स्टंट आपके और दूसरों के लिए खतरनाक है.
डीएसपी सतीश
ठाकुर ने बताया कि वीडियो की जांच करने और गाड़ी का नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि
बाइक पर स्टंट कर रहे लड़के का नाम साहिल खान (18 साल) है. वह
भिलाई के निज़ामी चौक का रहने वाला है। ट्रैफिक डीएसपी ने तुरंत लड़के को ट्रैफिक
टावर भिलाई बुलाया और उसका चालान काट दिया गया.
दुर्ग एसपी
जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए पुलिस
ने हेल्पलाइन नंबर 94791-92029 जारी किया है. अगर आपको ऐसे लोग मिलें
तो उनका वीडियो बनाएं और व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर पर शेयर करें। दुर्ग पुलिस
उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी. वीडियो भेजने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा.