रायपुर. दावे और आपत्तियों के निराकरण के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा (RAEO23) का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना पूरा परीक्षा परिणाम व्यापम की वेबसाइट
https://vyapam.cgstate.gov.in,
https://vyapamaar.cgstate.gov.in
https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result
पर
देख सकते हैं। html. आप अपनी प्रोफ़ाइल में लॉग इन करके परीक्षा
परिणाम देख सकते हैं।
गौरतलब है कि
परीक्षा 4 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी, जिसका
मॉडल उत्तर व्यापमं द्वारा 9 फरवरी को जारी किया गया था और मॉडल
उत्तर के संबंध में दावे और आपत्तियां 12 फरवरी तक आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त
दावे एवं आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा निराकरण उपरांत परीक्षा परिणाम
तैयार किया गया एवं उक्त भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम 15
फरवरी
को व्यापमं की वेबसाइट पर जारी किये गये।