रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के
बाद आईएएस-आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर और प्रमोशन का सिलसिला जारी है. छत्तीसगढ़
सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों को 9 साल की सेवा पूरी करने पर कनिष्ठ
प्रशासनिक वेतनमान का लाभ दिया है. इस आशय का आदेश सामान्य प्रशासन विभाग, महानदी
भवन, मंत्रालय के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया
है।
जारी आदेश के मुताबिक इन आईएएस
अधिकारियों को जनवरी-2024 से वेतनमान का लाभ मिलेगा. ये सभी 2015
बैच
के अधिकारी हैं और सभी अलग-अलग जिलों में कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। इस सूची में
प्रभात मलिक कलेक्टर महासमुंद, डी राहुल वेंकट कलेक्टर
भरतपुर-सोनहत-मनेंद्रगढ़, नुपुर राशि पन्ना कलेक्टर सक्ती,
विजय
दयाराम के.कलेक्टर बस्तर और हरीश एस कलेक्टर सुकमा शामिल हैं।