भाई-बहन ही निकले पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले, आप भी जानें क्या है पूरा मामला?

 


 

धमतरी. धमतरी जिले के भखारा नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में डकैती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी युवक-युवती आपस में भाई-बहन हैं। दोनों आरोपी राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं. पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए.

 

 

 

आपको बता दें कि 3 जनवरी को नगर पंचायत भखारा के मुख्य बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने दुर्गा ज्वेलर्स के पास बाइक सवार एक युवक और युवती पहुंचे थे. युवक ने दुकान में बैठे ज्वैलर्स को कंगन दिखाया और युवती वहां रखा ढाई लाख रुपये कीमत का रानी का हार लेकर भाग गई। ज्वेलर्स संचालक जस्सू सोनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

 

भखारा थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि दोनों आरोपी युवक-युवतियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सोने का हार, देशी पिस्टल और बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसके बाद आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने आरोपी बूढ़ापारा रायपुर निवासी अर्पित मरकाम (29 वर्ष) और आरोपी युवक की सगी बहन प्रियंका इसरानी (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.