तहसीलदार ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत करंजा भिलाई में एक पेड़ के नीचे जन चौपाल लगाई।

 



 

दुर्ग कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा समय सीमा बैठक में राजस्व सहित आम जनता की विभिन्न प्रकार की मांगों एवं समस्याओं का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश पर तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने 9 जनवरी को ग्राम पंचायत करंजा भिलाई का दौरा किया। कोटवार के माध्यम से मुनादी कराकर जन चौपाल लगाई गई और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने को कहा गया। भ्रमण के दौरान जब ग्रामीणों ने अपनी राजस्व दस्तावेज संबंधी समस्याओं के बारे में बताया तो वे उसी स्थान पर एक पेड़ के नीचे बैठकर आम जनता की बात सुनी और उसका समाधान निकाला।

 

जन चौपाल के दौरान जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश भगत ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया. जन चौपाल में उपस्थित लोगों से चर्चा की। खाताधारक मन्नू लाल पिता तुलसी साहू ने अपनी जमीन का तत्काल नामांतरण कराने, चिमन लाल ने नक्शा काटने तथा प्रभा प्रसाद ने डुप्लीकेट किसान पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए डुप्लीकेट किसान पुस्तिका देने एवं मौके पर ही नक्शा काटने का आदेश दिया गया। तत्काल नाम परिवर्तन का तत्काल समाधान निकाला गया। जन चौपाल में स्वामित्व योजना के लाभ, भुइयां सॉफ्टवेयर में अभिलेख सुधार के लिए मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर दर्ज करने की जानकारी दी गयी. कृषि विभाग, सेवा सहकारी समिति एवं पटवारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान बोनस वितरण से छूटे हुए हितग्राहियों के खाते अद्यतन करने के संबंध में आमजनों से चर्चा की गई।

 

तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने उपस्थित लोगों को 06 जनवरी से चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए मतदाता सूची को अद्यतन रखने के लिए नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं स्थानांतरित करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। जन चौपाल के दौरान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जागेश्वरी, पटवारी श्रीमती ज्योति राजपूत, सरपंच अशोक साहू, पंचायत सचिव रमेश सिन्हा, कोटवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.