जामुल - विकास भारत संकल्प यात्रा के
तहत सोमवार को नगर पालिका परिषद जामुल में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान
लोगों को केंद्र सरकार की 10 अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी गई और
उनका रजिस्ट्रेशन किया गया. शिविर में माननीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं नगर
पालिका जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने स्टॉल पर पहुंचकर अधिकारियों से योजनाओं
की जानकारी ली। 2114 लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया।
स्वनिधि योजना का लाभ 55 लोगों ने लिया, आयुष्मान कार्ड
का लाभ 62 लोगों ने लिया, आधार कार्ड के लिए 113
लोगों ने लाभ लिया, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ 66
लोगों ने लिया, विश्वकर्मा योजना का लाभ 67
लोगों ने लिया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 850 लाभार्थियों ने
आवेदन किया।
वहीं शिविर में सर्वाधिक 901 लोगों
ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया. योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए
अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों,
कर्मचारियों,
जनप्रतिनिधियों
एवं सभी नागरिकों को शपथ दिलाई। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यह योजना तभी सफल
होगी जब मजदूरों और आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस दौरान विधायक
डोमन लाल कोर्सेवाड़ा एवं नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने हितग्राहियों को
उज्जवला योजना एवं आवास योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये तथा अन्नप्रासन
कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. डी.एन. प्रसाद, वरिष्ठ प्रभारी
चिकित्सा अधिकारी, पी.बी.ग्वाल, नर्सिंग अधिकारी,
जी.आर.माथापुंखर,
वरिष्ठ
फार्मेसी अधिकारी, बी.एस.सोनी, डी.सी.ए एवं
अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।