दुर्ग- गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर
छत्तीसगढ़ के माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने पं. में शहीद परिवारों से मुलाकात की।
रवशिंकर शुक्ल स्टेडियम, दुर्ग। शासन द्वारा शॉल एवं श्रीफल से
सम्मानित किये जाने के बाद पुलिस लाइन स्थित प्रशासनिक भवन में शहीद परिवारों के
सत्यनारायण राठौड़, आयुक्त दुर्ग संभाग, दुर्ग, सुश्री
ऋचा प्रकाश चौधरी, आईएएस, कलेक्टर, दुर्ग एवं राम
गोपाल गर्ग, आईएएस, , दुर्ग। उनकी
समस्या को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सुना गया।
इस दौरान कुल 35 शहीद परिवार मौजूद रहे, जिनमें से 10
शहीद परिवारों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर कहा गया
कि शहीद परिवारों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए. साथ ही यूनिट में तैनात 15 बाल
कांस्टेबल भी मौजूद रहे, जिनमें से 03 बाल
कांस्टेबलों के परिजनों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्हें
आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा.
इस दौरान अभिषेक झा, अति.
पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अनुराग झा, अति. पुलिस अधीक्षक (कार्डम) दुर्ग,
चंद्रप्रकाश
तिवारी (लाइन) दुर्ग एवं नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग
उपस्थित थे।