दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के
अहिवारा से 7 किलोमीटर दूर डूमर गांव में पशु क्रूरता का
दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें एक
शख्स जिसका नाम अमरनाथ यादव बताया जा रहा है. वह एक बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से
डंडे से मारता नजर आ रहा है और वहां खड़े सभी लोग इसे देख रहे हैं. डरी हुई छात्रा
ने दूर से ही पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिससे यह मामला
सबके सामने आ गया. इस वीडियो को देखकर किसी भी आम इंसान की रूह तो कांप ही जाएगी,
हैवानियत
करने वाले शख्स के हाथ भी नहीं कांपेंगे.
वीडियो सामने आने के बाद तमाम पशु
प्रेमियों और आम लोगों में गुस्से का माहौल है और सभी चाहते हैं कि इस मामले में
आरोपियों को सजा मिले. वीडियो देखकर आपका मन विचलित हो जाएगा. जब आप किसी बेजुबान
कुत्ते की चीख सुनेंगे तो यकीनन आपकी रूह कांप जाएगी. इसी क्रम में गुरुवार को
भिलाई के एनिमल रेस्क्यूअर आदर्श राय ने नंदिनी नगर थाना प्रभारी से आरोपी को
गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में एफआईआर दर्ज करने पर जोर
दिया गया है और आरोपियों को जेल में डालने की भी मांग की गई है. नंदनी नगर थाना
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आपको बता दें, आए
दिन पशु क्रूरता के ऐसे मामले सामने आते हैं और ₹50 का जुर्माना अदा कर आसानी से छूट जाते हैं।
बड़ा सवाल यह है कि क्या भविष्य में इस तरह की हरकत करने से उस व्यक्ति को हिम्मत
नहीं मिलेगी किसी दूसरे इंसान के खिलाफ ऐसा अपराध करें? इस दरिंदगी की
खबर राजधानी रायपुर तक पहुंच गई है. इस क्रूरता के खिलाफ वहां के पशु प्रेमी भी
खड़े हो गए हैं और एफआईआर की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर इस शख्स के
खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई और इसे कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी गई तो हम थाने का
घेराव करेंगे.