सीजी में आग का गोला बनी इलेक्ट्रिक
कार
महासमुंद. छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे 53 पर
एक इलेक्ट्रिक कार में भीषण आग लग गई. इस दौरान कार में चार लोग सवार थे. चारों ने
कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.|
मिली जानकारी के अनुसार बैटरी कार
वॉल्वो सीजी-04 पीएम 9910 में चार युवक
सवार थे और सरायपाली की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार में आग लग गई. घटना
रायपुर-सरायपाली रोड बसना पर हुई.|
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान कार में खतरे का अलर्ट जारी कर दिया गया, जिसके बाद गाड़ी में सवार चारों युवकों ने उतरकर अपनी जान बचाई. कुछ देर बाद कार में लगी छोटी सी आग भीषण हो गई और बैटरी कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. इस हादसे में कार सवार सभी युवक सुरक्षित हैं। बसना पुलिस मामले की जांच कर रही है. |