ठग ने फोन कर उन्हें झांसा दिया कि
उन्होंने गलत खाते में पैसे जमा करा दिए हैं। उन्हें दूसरा अकाउंट नंबर भेजा गया
है. इसमें पैसे जमा करें.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आए दिन धोखाधड़ी
के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है.
रायपुर में दक्षिण कोरिया की एक निजी कंपनी के इंजीनियर से 16
लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। दरअसल, जब इंजीनियर रायपुर आया तो उसके पास
बीमा कंपनी के मैनेजर के नाम से फोन आया। उन्हें पॉलिसी प्रीमियम जमा करने का
झांसा दिया गया। उन्होंने 9 लाख रुपये जमा कर दिये. 7
जनवरी को दोबारा कॉल आई। इस बार उन्होंने सात लाख रुपये जमा कर दिये.
इसके बाद ठग ने फोन कर उन्हें झांसा
दिया कि उन्होंने गलत खाते में पैसे जमा करा दिए हैं। उन्हें दूसरा अकाउंट नंबर
भेजा गया है. इसमें पैसे जमा करें. इंजीनियर को शक हुआ कि उसका पैसा कब वापस आएगा।
उन्होंने अपने एजेंट नितिन से बात की. फिर कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया
तो पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।