इस बीच केंद्रों में धान कोचिए भी
सक्रिय हो गए हैं, हाल ही में प्रशासन ने कुछ केंद्रों में फर्जी
किसान और कोचिए पकड़े थे।
डोंगरगढ़. धान खरीदी की अंतिम तिथि 31
जनवरी है और अब तक प्रदेश में रिकॉर्ड धान खरीदी हो चुकी है. इस बीच अब प्रशासन ने
अवैध धान रोकने के लिए सीमा पर सख्ती बढ़ा दी है. प्रशासन ने पटवारी और वरिष्ठ
अधिकारियों को धान खरीदी केंद्र की निगरानी के निर्देश भी दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की आखिरी
तारीख 31 जनवरी है. सभी पात्र किसानों से समय पर धान की खरीदारी करना अब
प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. जैसे-जैसे धान खरीदी की अंतिम तिथि नजदीक आ रही
है। कोच भी सक्रिय हो गए हैं, प्रशासन लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर
रहा है. डोंगरगांव राजनांदगांव समेत पूरे जिले में प्रशासन की कार्रवाई जारी है.
धान खरीदी केंद्रों में कोचियों के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू
की है। जिसके तहत कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी उपार्जन केन्द्रों की निगरानी
करेंगे। बिना सत्यापन के किसान धान नहीं बेच सकेंगे।