22 जनवरी को कौशल्या धाम चंदखुरी में भव्य रामोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

 


 

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर 22 जनवरी की शाम चंदखुरी स्थित कौशल्या धाम में रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और सांसद श्री सुनील सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार मानस गायन और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

 

छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित भव्य रामोत्सव का शुभारंभ शाम 5.30 बजे माता कौशल्या धाम परिसर में होगा। इस मौके पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री राकेश तिवारी एवं उनके साथी नृत्य नाटिका राम वन गमन प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा श्रीमती गोपा सान्याल एवं उनके साथी द्वारा राम भजन, श्रीमती अलका चंद्राकर एवं उनके साथी द्वारा भजन, जसगीत एवं लोकगीत प्रस्तुत किये जायेंगे साथ ही कई मानस मंडलियों द्वारा मानस गायन प्रस्तुत किया जायेगा।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.