पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.के. के निर्देशन में बर्मन के मार्गदर्शन में दीगर जिला एवं दीगर राज्य से धान के अवैध परिवहन को रोकने हेतु नाका स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर दिनांक 07.01.2024 को सूचना मिली कि जगरगुण्डा की ओर से पिकअप में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
इसे कुआकोंडा की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर चेकिंग एवं कार्रवाई के निर्देश
मिलने पर हमराह स्टाफ थाना एवं तहसीलदार कुआकोंडा महेश कश्यप ने पिकअप क्रमांक
सीजी 18 एन 2523 को रोका तो उसमें 32 बोरियां धान से
भरी हुई मिलीं। . उक्त धान के परिवहन के संबंध में पिकअप चालक भगवान दीप पासवान,
पिता
पंचम, निवासी कुआकोंडा को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस
दिया गया, जिसमें बताया गया कि धान परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है
और चालक के पास गाड़ी का मालिक खुद था. बताया गया कि 32 बोरी धान अवैध
रूप से परिवहन करते हुए पाया गया और चूंकि मामला खाद्य विभाग से संबंधित था,
इसलिए
इसे आगे की कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग, कुआकोंडा को सौंप दिया गया।