छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बेलम
गुट्टा की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने फायरिंग
में 3 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है.
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के
बेलम गुट्टा की पहाड़ी पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने
फायरिंग में 3 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है.
जवान अभी भी मौके पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. बेलम नेंद्रा इलाके
में माओवादियों की बैठक की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया. मुठभेड़
की घटना बांसागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक,
पुलिस
को नेंड्रा के जंगलों में मद्दे एरिया कमेटी के डीवीसीएम विनोद कर्मा, आवापल्ली
एलओएस राजू पुनेम, एसीएम विश्वनाथ, गुड्डु तेलम
समेत 20 से 25 हथियारबंद नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली
थी. नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की रणनीति बनाने में जुटे थे. मुखबिर
से मिली सूचना के बाद बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और कोबरा 210
बटालियन की संयुक्त टीम को रवाना किया गया.|
शनिवार की सुबह जब जवानों की टीम बेलम
गुट्टा की पहाड़ियों पर पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी
जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला. आधे घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से
रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर
भाग निकले।
गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने
इलाके की तलाशी ली. सर्चिंग के दौरान दो महिला समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद
किये गये हैं. मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी मिली. जवान अभी भी जंगल
में मौजूद हैं. तीनों नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा
रहा है. पुलिस के मुताबिक जवानों के सर्च ऑपरेशन से लौटने के बाद ज्यादा जानकारी
मिल सकेगी.|