महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष
अलका लांबा आज दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचीं. राजीव भवन में प्रेस से चर्चा
करते हुए अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है.
रायपुर. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय
अध्यक्ष अलका लांबा आज दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचीं. राजीव भवन में प्रेस से
चर्चा करते हुए अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है.
इसलिए वह सभी राज्यों का दौरा कर रही हैं. अलका लांबा ने पीसी में कहा कि वह
छत्तीसगढ़ की 4 लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को मैदान
में उतारेंगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी भारत जोड़ो
न्याय यात्रा और राहुल गांधी पर हमला कर रही है. बीजेपी हिंसा के जरिए यात्रा को
रोकना चाहती है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रायपुर में प्रदेश महिला कांग्रेस
की बैठक ली. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम समेत अन्य पदाधिकारी
मौजूद थे. अलका लांबा कल धमतरी में महिला कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगी.
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच
एजेंसियों की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि ईडी लगातार हमारे नेताओं को निशाना
बना रही है. राहुल गांधी से भी 55 घंटे तक पूछताछ हुई, लेकिन
कांग्रेस डरने वाली नहीं है. ईडी, सीबीआई, आईटी के जरिये
परेशान करने की कोशिश की. चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ पहुंची ईडी, जहां-जहां
चुनाव हो रहे हैं, वहां-वहां ईडी पहुंच रही है.
जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में कुल 5
दिनों तक चलेगी.
उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का
जिक्र करते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में कुल 5 दिनों
तक चलेगी, जो राज्य के 7 जिलों से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा
कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अच्छी शुरुआत हुई है. लेकिन असम पहुंचते ही बीजेपी
ने विवाद की स्थिति पैदा करने की कोशिश की. राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया,
छात्रों
से मिलने भी नहीं दिया गया, फिर छात्र खुद बाहर आये और राहुल गांधी
से मिले. असम की जनता के बल पर असम में यात्रा पूरी हुई।