बिलासपुर. अयोध्या में नवनिर्मित राम
मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा देश उत्साहित है। हर वर्ग इस पल का गवाह बनना चाहता
है. ऐसे में देश के अलग-अलग वर्ग के लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया जा रहा है.
इसी कड़ी में देश के अलग-अलग हिस्सों से 75 दिव्यांगों को भी इस खास पल से जुड़ने
के लिए आमंत्रित किया गया है. इसमें बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के
दृष्टिबाधित उत्तमराव माथनकर को भी आमंत्रित किया गया है।
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी
महाराज ने यह निमंत्रण दृष्टिबाधित दिव्यांग उत्तम राव माथनकर को दिया है। इस अवसर
पर 14 जनवरी से 1008 कुंडीय महायज्ञ होगा. इसमें देशभर से 75
दिव्यांग
शामिल होंगे और राम मंदिर स्थापना के लिए हो रहे महायज्ञ में अपनी आहुति देंगे. इस
निमंत्रण से दृष्टिबाधित उत्तम राव और उनके दोस्त उत्साहित हैं।