नतीजे पीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in
पर
जारी किए गए हैं। दरअसल, सिविल जज के कुल 48
पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022 में वैकेंसी जारी की गई थी.
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी ने
सिविल जज परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 9
लड़कियों ने 10 में से 10वीं रैंक हासिल
की है. इसमें इशानी अवधिया ने टॉप किया है. वहीं, अर्पित गुप्ता
ने दूसरा और मंशी बिष्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
दरअसल, इसके लिए 2 से
11 जनवरी तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. इंटरव्यू के आखिरी दिन यानी
गुरुवार शाम को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से चयन सूची जारी कर दी गई. अब 48
पदों के अनुसार सभी 48 पदों के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है। नतीजे
पीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी किए गए हैं। दरअसल, सिविल
जज के कुल 48 पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2022
में वैकेंसी जारी की गई थी. इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा 2023
में आयोजित की गई थी। साक्षात्कार में कुल पदों से तीन गुना यानी 144
उम्मीदवारों की पहचान की गई थी। लेकिन श्रेणीवार, उपश्रेणीवार
अर्हक अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 152 को साक्षात्कार
के लिए बुलाया गया।
आप इस वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in
पर
जाएं।
होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट पर क्लिक
करें।
यहां आपको उन उम्मीदवारों के रोल नंबर
दिखेंगे जिनका चयन हो गया है.