HIGHLIGHT:
- छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल से उड़ी अफवाह
- पेट्रोल-डीजल, LPG की सप्लाई रुकने पर कार्रवाई का आदेश जारी
- अस्थिरता से महंगाई पर जोखिम
छत्तीसगढ़ में सोमवार से बस और ट्रक
चालक हड़ताल पर चले गये. इसके चलते अधिकांश जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे
रहे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा,
जगदलपुर
समेत अन्य जिलों में बसें स्टैंड से नहीं निकली हैं। चालकों ने हाईवे पर ट्रक खड़े
कर जाम लगा दिया। इस बीच अगर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की सप्लाई बंद हुई तो
कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं.
ड्राइवर हड़ताल का छत्तीसगढ़ में असर:
हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में बस, ट्रक
और ऑटो चालक सड़कों पर उतर आए हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में यातायात बुरी तरह प्रभावित
हो रहा है. बस, ट्रक और ऑटो चालकों की इस हड़ताल का असर
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में देखने को मिल रहा है. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं
होने से परिवहन में भारी दिक्कतें हुईं.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हिट एंड रन कानून में बदलाव किया है. इस कानून के तहत हिट एंड रन मामले में दोषी पाए जाने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा और 7 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. इस कानून के विरोध में ट्रक, बस और ऑटो चालक हड़ताल पर चले गये हैं. छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की इस हड़ताल से क्या है शहरों का हाल? हम आपको बता रहे हैं.