प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा,
केंद्र
में बीजेपी के शासन को 10 साल पूरे हो गए हैं. पिछले दस वर्षों
में किसान, गरीब और युवा परेशान हैं।
रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी
नियुक्त होने के बाद सचिन पायलट पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर
मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा, छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की पूरी
उम्मीद थी, लेकिन हमें जनादेश नहीं मिला. राजनीति में
हार-जीत लगी रहती है. अब हमें सारी बातें भूलकर आगे काम करना होगा।' देश
में कांग्रेस और भारत का गठबंधन मजबूत होगा. चुनाव में सीटों के बंटवारे पर दिल्ली
में चर्चा चल रही है.
सचिन पायलट ने कहा, हम
मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और देश में इंडिया अलायंस की सरकार बनेगी.
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी है. और हम यहां
इतिहास बदलने के लिए हैं। पायलट ने कहा, भारतीय जनता पार्टी एक प्रचार मशीन है,
यह
मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता. हम जानते हैं कि बीजेपी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में
अपनी बातों पर कितना अमल किया है.
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा,
केंद्र
में बीजेपी के शासन को 10 साल पूरे हो गए हैं. पिछले दस वर्षों
में किसान, गरीब और युवा परेशान हैं। सिर्फ भावनात्मक
मुद्दों को प्राथमिकता देकर वोट लेने का काम किया गया है. लोकसभा में बीजेपी और
आपके सभी आकलन को बेनकाब करने से विपरीत परिणाम मिलेंगे. कांग्रेस एकजुट थी,
एकजुट
है और यह संदेश हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा. कार्यकर्ताओं के दम पर हम लोकसभा
चुनाव जीतेंगे।
सचिन पायलट ने कहा कि यह संदेश देना
जरूरी है कि कांग्रेस एकजुट है. इस संदेश से ही लोकसभा चुनाव जीता जाएगा। देशभर के
कांग्रेसियों के अयोध्या नहीं जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि राजनीति और धर्म
को अलग रखना चाहिए. हम जनता के मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं. धर्म की आड़ में
राजनीति कर कोई सुविधा नहीं दी जायेगी. मंदिर न जाना आस्था का सवाल है.
बता दें कि प्रदेश के नवनियुक्त
प्रभारी सचिन पायलट अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. 12
जनवरी
की सुबह प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 14 जनवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी
की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. बैठक में
राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मौजूदा राजनीतिक स्थिति की
पूरी रिपोर्ट ली जायेगी. इस दौरान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी
मौजूद रहे.|