दुर्ग: 22 जनवरी 2024 को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की
जाएगी. कब जाएं अयोध्या इस अविस्मरणीय और ऐतिहासिक पल के बाद 25
जनवरी से 25 मार्च 2024 तक अयोध्या
दर्शन का बड़ा कार्यक्रम होना है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश
नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में अयोध्या दर्शन समिति का गठन किया जा
रहा है जिसके परिपालन में दुर्ग जिला भाजपा प्रभारी राजीव की सहमति से दुर्ग जिला
भाजपा अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा द्वारा दुर्ग जिला अयोध्या दर्शन समिति की घोषणा की
गई अग्रवाल. जिसमें संयोजक सुरेंद्र कौशिक, सदस्य राजेंद्र
कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, श्रीमती अमिता
बंजारे, श्रीमती जयश्री राजपूत को बनाया गया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा ने
कहा कि जिला कमेटी के बाद मंडल स्तर पर भी कमेटी बनायी जायेगी. अयोध्या दर्शन के
लिए राज्य स्तर पर गठित समिति के मार्गदर्शन में जिला समिति एवं मंडल समिति कार्य
करेगी. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 6000 लोगों को अयोध्या के दर्शन के लिए भेजा
जाएगा, इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।