प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कृपया उस
वन (हसदेव अरण्य) को कटने से बचा लीजिए जिसमें राम ने माता सीता और भाई लक्ष्मण के
साथ वनवास बिताया था।
रायपुर. सरगुजा संभाग के हसदेव के
जंगलों में हो रही कटाई का लगातार विरोध हो रहा है. इस बीच प्रदेश युवा कांग्रेस
सचिव अभिषेक कसार ने वनों की कटाई रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने खून से पत्र लिखा है. इसमें हसदेव के जंगलों को
कटने से बचाने की मांग की गई है.
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में
उन्होंने कहा कि अगर राम लला अयोध्या आने वाले हैं तो भगवान राम का ननिहाल क्यों
तोड़ा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कृपया उस वन (हसदेव अरण्य) को कटने
से बचा लीजिए जिसमें राम ने माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास बिताया था।
अभिषेक कसार ने लिखा कि हम अपने खून से पत्र लिखकर मांग करते हैं कि फर्जी
ग्रामसभा की जांच हो और परसा को कटने से बचाया जाये. अडानी प्रेम कहीं और दिखाओ,
जंगलों
को काटना यह साबित करता है कि आप राम के नाम पर ढोंग कर रहे हो, क्योंकि
आप अडानी के हित में राम के प्रतीक को नष्ट कर रहे हो।
प्रदेश को अदानीगढ़ बनने से बचायें
वहीं, मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आपको आदिवासी
मुख्यमंत्री बनाकर प्रोजेक्ट किया है. जल, जंगल, जमीन की रक्षा
करो विष्णुदेव साईं जी। अगर आदिवासियों के घर छिन जायेंगे तो आदिवासी कहां रहेंगे,
कैसे
रहेंगे. आप स्वयं आदिवासी समुदाय से आते हैं. आप अच्छे से जानते होंगे. हम अपने
खून से पत्र लिखकर मांग करते हैं कि फर्जी ग्रामसभा की जांच हो और आदिवासियों को
न्याय मिले. प्रदेश को अदानीगढ़ बनने से बचायें।