मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर की झाड़ू लगाकर सफाई की.

 


 

रायपुर - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले भगवान श्रीराम के दर्शन किये और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हाथों में झाड़ू लेकर मंदिर परिसर की सफाई की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर के मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.

 

मंदिर परिसर में सफाई अभियान के बाद चर्चा करते हुए मुखिया विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हमने श्री राम मंदिर परिसर की सफाई की है. मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि वे भी मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का अभिषेक पूरे विश्व के लिए एक महान उत्सव होगा. भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ के कण-कण और जन-जन में बसे हैं।

 

छत्तीसगढ़ वही कोशल है जिसकी पुत्री माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था। श्रीराम ने दण्डकारण्य को अपने चरणों के रक्त से पवित्र किया। माँ शबरी के बेरों की मिठास आज भी छत्तीसगढ़ में विद्यमान है। रामलला के भोग के लिए हमारे राज्य से सुगंधित चावल, फल, सब्जियां आदि भेजी गई हैं. राम भक्तों की सेवा के लिए छत्तीसगढ़ से डॉक्टरों की एक टीम भी अयोध्या गई है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़वासियों से अपील करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोग अपने घरों को फूलों से सजाएं और दीपक जलाएं.

 

इस अवसर पर धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, गुरु खुशवंत साहब सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.|




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.