जावेद खान को प्रवक्ता बनाया गया बस्तर
संभाग का प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और छत्तीसगढ़ संचार
विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने जताया भरोसा.
आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में रणनीति तेज हो गई है, एक तरफ बैठकों
का दौर शुरू हो गया है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज
भी संगठन में धार लाने की जिम्मेदारियां सुनिश्चित कर रहे हैं. इसे देखते हुए
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने दीपक
बैज के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रवक्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जोनल और
लोकसभा वार प्रभारी नियुक्त किया है.
जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेंद्र शर्मा, बिलासपुर जोन
आर.पी. सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा
जोन जे.पी.श्रीवास्तव, बस्तर जोन जावेद खान हैं।
लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स,
रायगढ़
संजय देवांगन, जांजगीर-चपन प्रकाशमणि वैष्णव, कोरबा
घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव
रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेंद्र
वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन हैं। कांकेर
हेमन्त ध्रुव. .
आगामी लोकसभा चुनाव में
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट जावेद खान को पीसीसी चीफ दीपक बैज और कांग्रेस
संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जावेद को
बस्तर जोन की जिम्मेदारी दी गई है (छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक
महासचिव मलकीत सिंह गैदू ने देर शाम प्रवक्ताओं को दी गई नई जिम्मेदारियों की सूची
जारी करते हुए प्रभारी प्रवक्ताओं से तत्काल प्रभाव से आग्रह किया है)
उपरोक्तानुसार अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में समान रूप से कार्य करें। पार्टी संगठन
के कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से आम जनता तक मजबूती से पहुंचाने में अपनी भागीदारी
सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं तथा नियमित रिपोर्ट अध्यक्ष को भेजने को
कहा गया है। राज्य संचार विभाग.
जावेद खान ने पीसीसी चीफ दीपक बैज,
कांग्रेस
संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला और कांग्रेस के प्रशासनिक महासचिव मलकीत
सिंह गैदू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दी गई जिम्मेदारियों का पूरी
निष्ठा से निर्वहन करते हुए बस्तर संभाग में पार्टी संगठन के कार्यक्रम जारी
रहेंगे. मीडिया द्वारा मजबूत किया गया। के माध्यम से आम जनता तक अपनी बात पहुंचाने
में अहम भूमिका निभाने को तैयार रहने और पूरी सक्रियता दिखाने को कहा गया है.|