भिलाई. वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन ने वार्ड-20 वैशालीनगर के लिए नमिता हांडा को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नमिता लीक से हटकर काम करने के लिए जानी जाती हैं। समाज सेवा और मानवता की मिसाल कायम करने वाली नमिता की नियुक्ति पर आज वैशाली नगर क्षेत्र की महिलाओं में काफी उत्साह है. विधायक प्रतिनिधि बनने की खुशी में आज खंडेलवाल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. खंडेलवाल भवन में नमिता हांडा का महिलाओं द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
यह आयोजन शाम 4 बजे
से होगा. वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन की इस नियुक्ति के बाद समाज में खुशी का
माहौल है. बता दें कि नमिता कोरोना काल से लेकर वर्तमान समय तक क्षेत्र के लिए
सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. कोरोना काल में परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.
इसके बावजूद उन्होंने हालात को संभाला और परिवार को हर मोर्चे पर आगे बढ़ाया.
नमिता हांडा सेवानिवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रही
हैं। इसके अलावा वह क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिए भी हमेशा तत्पर रहती हैं.