कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, महेश
गागड़ा और पवन साय जैसे बड़े नेता पखांजूर पहुंचे और असीम राय के दाह संस्कार
कार्यक्रम में शामिल हुए.
अंबिकापुर. नक्सली हमलों में बीजेपी
नेताओं की हत्या और बढ़ते नक्सली हमलों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बड़ा
बयान दिया है. विष्णु देव साय का कहना है कि कांग्रेस शासनकाल में बीजेपी
कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया. विष्णु देव साय ने यह भी कहा कि डबल इंजन की
सरकार बनने पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी और नक्सलवाद को खत्म किया
जाएगा.
सीएम साय आज अंबिकापुर में बीजेपी
कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनने
के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जा रही है. यही वजह है कि नक्सली
बौखलाए हुए हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आपको बता दें कि बीजेपी नेता
असीम राय की निर्मम हत्या के बाद पखांजूर में शोक की लहर है. कैबिनेट मंत्री केदार
कश्यप, महेश गागड़ा और पवन साय जैसे बड़े नेता पखांजूर पहुंचे और असीम राय
के दाह संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा
कि उन्होंने एक निष्ठावान नेता खो दिया है. घटना की हर पहलू से जांच की जाएगी।
वहीं पखांजूर भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर
सरकार ने भी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. शंकर ने कहा कि पुलिस
द्वारा लगाये गये लाखों कैमरे बंद हैं, पखांजूर पुलिस का सुरक्षित होने का
दावा खोखला निकला. इसके अलावा घटना एडिशनल एसपी और एसपी कार्यालय से महज दो सौ
मीटर की दूरी पर होना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. हालांकि, बीजेपी
नेताओं ने घटना की हर पहलू से जांच कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है.|