भिलाई. दुर्ग जिले में हादसों का
सिलसिला जारी है. भिलाई के छावनी चौक में आज एक हादसे में एक महिला की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि एक डंपर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी. डंपर की
टक्कर से स्कूटी सवार महिला सड़क पर गिर पड़ी। उसके पीछे बैठी उसकी सहेली सड़क पर
गिर गई। इससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गयी. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु
हो गई। यह मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
मृतिका वंदना देवांगन की सहेली आराधना
साहनी ने बताया कि वह तिरंगा चौक छावनी में रहती है. उनकी दोस्त वंदना साहनी जिनसे
उनकी दोस्ती शेयर चैट के जरिए हुई थी. वह हाउसिंग बोर्ड में रहती थी। सोमवार सुबह
वह उससे मिलने उसके घर आई थी। दोनों ने एक घंटे तक बैठकर बातें कीं. इसके बाद
वंदना ने उससे कहा कि वह उसे छावनी चौक तक छोड़ दे और वह घर चली जायेगी. इसके बाद
आराधना अपनी स्कूटी से वंदना को छावनी चौक तक छोड़ने गई। दोपहर करीब 12
बजे जैसे ही वे छावनी चौक पर पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर उनके पीछे आया
और उन्हें टक्कर मारकर भाग गया। आराधना ने बताया कि डंपर की टक्कर से वह स्कूटी पर
एक तरफ गिरीं, जबकि वंदना दूसरी तरफ गिरीं. उसके सिर पर गहरी
चोट लगने से काफी खून बह रहा था। तब वहां मौजूद छावनी पार्षद ने उन्हें अपनी कार
से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे
मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। जामुल
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि जब वंदना भिलाई आई
तो वह आराधना के साथ हाउसिंग बोर्ड में रहती थी। इसी दौरान आराधना की शादी दीपक
नाम के टैक्सी ड्राइवर से हो गई. दीपक उसे लेकर तिरंगा चौक में रहने आ गया। इस के
बाद जब भी वंदना और आराधना को मौका मिलता, वे एकदूसरे से मिलने पहुंच जातीं.
आराधना ने कहा कि इस हादसे ने दो बहन जैसी सहेलियों को इस कदर अलग कर दिया है कि
अब वे कभी एक नहीं हो पाएंगी. उधर, मृतका के पति ने इस हादसे पर संदेह
जताया है. उनका कहना है कि डंपर से टक्कर के बावजूद स्कूटर को कोई नुकसान नहीं हुआ
है. उन्होंने क्या कहा ये आप भिलाई टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.|