जगदलपुर: प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के
साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस को घेरने की रणनीति
पर काम करना शुरू कर दिया है. भाजपा पार्षदों के एक दल ने गुरुवार को बस्तर कलेक्टर
से मुलाकात कर नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का
आवेदन दिया है.
बीजेपी का आरोप है कि नियमानुसार
अध्यक्ष को हर दूसरे महीने निगम में सामान्य सभा की बैठक आयोजित करनी चाहिए,
लेकिन
उनके कार्यकाल के पिछले 4 वर्षों में अब तक केवल 7
सामान्य सभा की बैठकें आयोजित की गई हैं. इससे निगम क्षेत्र का विकास कार्य
प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही सामान्य सभा की बैठकों में से 4
बैठकें बजट के लिए बुलाई गईं. ऐसे में आमसभा में शहर के विकास को लेकर चर्चा नहीं
हो पा रही है.
निगम में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा
प्रवक्ता संजय पांडे ने नगर निगम सभापति कविता साहू पर आरोप लगाया है कि प्रदेश
में कांग्रेस सरकार के दौरान निगम सभापति का व्यवहार निगम की कार्यवाही के प्रति
अनुकूल नहीं था. जिसके कारण शहर के विकास में बाधाएं आ रही थीं.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से
पहले भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था,
लेकिन
अविश्वास प्रस्ताव के दिन तकनीकी कारणों से कांग्रेस पार्षद रायपुर चले गए थे.
प्रस्ताव खारिज कर दिया गया. सत्ता परिवर्तन के बाद बीजेपी एक बार फिर जोश में है
और इस बार बीजेपी पार्षदों ने नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के खिलाफ मोर्चा खोल
दिया है.