• चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी नजर
• एसएसपी गर्ग ने दुकानदारों से की अपील
दुर्ग-भिलाई. दुर्ग जिले में चाकूबाजी
की घटनाओं को रोकने के लिए शनिवार को पुलिस कप्तान, डीआइजी और
एसएसपी रामगोपाल गर्ग (आईपीएस) ने जिले के पुलिस अधिकारियों की अहम बैठक ली. इस
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सार्वजनिक स्थानों पर धारदार हथियार लेकर घूमने
वालों पर नजर रखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आपको बता दें कि हाल ही में एक
स्कूली छात्र पर किसी नुकीली चीज से हमला करने का मामला सामने आया था. दुर्ग पुलिस
ने एक नंबर जारी कर जनता से अपील की है कि अगर आपको ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में
जानकारी मिले तो आप 0788 2256831 पर कॉल कर सकते हैं या नजदीकी पुलिस
स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं. पुलिस आपकी पहचान गोपनीय रखेगी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी
भिलाई में DIG और SSP रामगोपाल
गर्ग (IPS) ने जिले के राजपत्रित अधिकारियों और ACCU
टीमों
की बैठक ली और चाकूबाजी और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए. वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक को संदिग्धों एवं सार्वजनिक स्थानों पर धारदार हथियार लेकर घूमने
वालों पर नजर रखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार पूर्व में
चाकूबाजी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए बदमाशों पर नजर रखने तथा इस संबंध में
अपने-अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने के भी निर्देश दिए गए।
एसएसपी गर्ग ने दुकानदारों से की अपील
इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
दुर्ग
ने दुकानदारों से अपील की है कि वे किसी भी नाबालिग को किसी भी प्रकार का चाकू या
धारदार उपकरण बेचने से पहले उसके उद्देश्य के संबंध में पूर्ण सत्यापन और विश्वास
के बाद ही सामग्री बेचें। बैठक में अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक, शहर, दुर्ग, अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक, दुर्ग, आशीष बंछोर, नगर पुलिस
अधीक्षक, छावनी, एसीसीयू के प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल,
एसीसीयू
से निरीक्षक संतोष मिश्रा ,मोनिका पांडे, प्रभारी
निरीक्षक जिला विशेष। शाखा के अलावा थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा,
निरीक्षक
उमेंद्र टंडन, थाना प्रभारी खुर्सीपार, एसीसीयू के बीट
प्रभारी उपस्थित रहे।