कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए
हैं. अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर
से मैसेज आया।
बिलासपुर: सरकंडा इलाके में ऑनलाइन ठगी
का मामला सामने आया है. जिसमें फोटो लाइक करने के लिए लिंक भेजकर 85
हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई. सरकंडा इलाके में रहने वाले व्यापारी अंकुर अग्रवाल
सीमेंट कारोबारी हैं। उन्हें फोटो लाइक करने के लिए एक लिंक भेजा गया. जिस पर
क्लिक करते ही उनके खाते से पैसे कट गए। शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर लिया है।
बता दें, सरकंडा स्थित
स्टेट बैंक के पास रहने वाले कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं. अंकुर
अग्रवाल ने बताया कि 15 दिसंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से
मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि फोटो पसंद आने पर पैसे
मिलेंगे। मैसेज पर भरोसा कर उसने कुछ फोटो लाइक कर लीं. साथ ही जालसाजों को अपने
बैंक खाते की जानकारी भी मैसेज कर दी।
इसके कुछ ही देर बाद व्यवसायी के बैंक
खाते में 1500 रुपये भेज दिये गये. इसके बाद मोबाइल पर दो
लिंक भेजे गए। जैसे ही कारोबारी ने लिंक खोला तो उसके खाते से दो बार में 85
हजार रुपये कट गए। कारोबारी ने तुरंत जालसाजों के नंबर पर कॉल करने का प्रयास
किया। बाद में सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
पहले विश्वास में लिया और फिर धोखा
दिया
जालसाजों ने कारोबारी को फोटो पसंद
करने के लिए 1500 रुपये भेजे। जिससे बिजनेसमैन को यकीन हो गया
कि उसे फोटो लाइन करने से पैसे मिल रहे हैं. जालसाजों ने व्यापारी को विश्वास में
लेने के बाद ही धोखाधड़ी की।
ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं
पुलिस ने बताया कि ऐसे मामले लगातार
बढ़ रहे हैं. जिसमें जालसाज किसी न किसी तरह का झांसा देकर लोगों को ऑनलाइन ठगी का
शिकार बनाते हैं। इसके लिए लोगों को बार-बार सचेत भी किया जाता है। लेकिन जालसाज
नए-नए तरीकों से घटना को अंजाम देते हैं.