दुर्ग के वंदित जैन ने किया कमाल: CA फाइनल परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 20...13 साल की उम्र में तय किया था लक्ष्य

 


 

दुर्ग. दुर्ग के वंदित जैन ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. दुर्ग निवासी सीए हर्ष जैन (सांखला) के बेटे वंदित जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में पूरे देश में 20वां स्थान हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। वंडित ने पहले प्रयास में ही ग्रुप 1 और ग्रुप 2 को एक साथ पास कर यह रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने सी.एफ.ए. भी किया। (यू.एस.) उच्च अंकों के साथ। वंदित ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। वंदित ने बताया कि महज 13 साल की उम्र में उन्होंने तय कर लिया था कि वह सीए बनेंगे। बनना है. 


जिसके लिए उन्होंने शुरू से ही दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत को अपनी सफलता तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता माना। सुबह जैसे ही द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी हुआ तो पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ के सभी सीए और अधिवक्ताओं ने वंदित को फोन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.