CG - कांग्रेस पार्षद के घर में सजी थी जुए की पार्टी...पुलिस ने मारा छापा, 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा...लाखों नकदी, मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद, लंबे समय से खेल रहा था जुआ



 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जुए के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. साइबर सेल और पुलिस की टीम ने बीती रात करीब 12:00 बजे छापा मारकर 10 जुआरियों को हिरासत में लिया. इनके कब्जे से करीब 1,80,000 रुपये की रकम बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एवं सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। वार्ड नं. 32 नंबर के कांग्रेस पार्षद र|ू जयसवाल के घर में जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है। सूचना के बाद जूटमिल पुलिस ने शनिवार की रात करीब 12 बजे छापेमारी की. जहां 10 जुआरी जीत-हार पर दांव लगा रहे थे.


पुलिस को अचानक सामने देखकर जुआरियों ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 80 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है. सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

 

जूट मिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्षद रथू जयसवाल लंबे समय से अपने घर में जुआरियों को बुलाकर दांव लगवाता था. इससे आसपास असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। आसपास के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है.

 

 

गिरफ्तार जुआरियों के नाम-

रविन्द्र अरोरा पिता जगदीश अरोरा 42 वर्ष निवासी सोनारपारा

रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 वर्ष निवासी कालिंदी कुंज

मो सहजादा पिता मो खादिम 35 वर्ष निवासी राजापारा

अजरुद्दीन अली पिता मो हमीद 26 वर्ष मौदहापारा

विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 वर्ष निवासी संगीताराय

प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा 22 वर्ष निवासी गोपालपुर

मो अंसारी पिता मुख्तार 51 वर्ष निवासी चांदमारी

राजेश अग्रवाल पिता स्व. बद्रीप्रसाद अग्रवाल 50 वर्ष निवासी एमजी रोड

रत्थू प्रसाद जयसवाल पिता स्व. खगेश्वर प्रसाद, 45 वर्ष, कबीर चेक जूट मिल

दयाराम अग्रवाल पिता स्व. रामकुमार अग्रवाल 65 वर्ष निवासी सेवा कुंज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.