CG में सड़क हादसा, 3 की गई जान: मेला देखकर लौट रहे थे तीन युवक... अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक... मौके पर ही हुई मौत, रात भर सड़क पर पड़े रहे शव

 


 

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. यह घटना कल रात करीब 12 से 1 बजे के आसपास की है. तीनों युवकों के शव रात भर घटनास्थल पर ही पड़े रहे. सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामला बडांजी थाना क्षेत्र का है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरांजी निवासी राजूराम नाग (28), गणेश नाग (22) और खीर सागर कश्यप (15) गुरुवार रात पास के गांव में मेला देखने गए थे। वहां से लौटते समय दाबपाल मोड़ के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद दोनों के शव पूरी रात सड़क पर पड़े रहे.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अगले दिन शुक्रवार की सुबह जब लोगों ने तीन युवकों के शव देखे तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। उनके आने के बाद लोहंडीगुड़ा अस्पताल में पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सभी शवों का एक साथ गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा.


पुलिस ने बताया कि खीर सागर स्कूल में पढ़ता था, जबकि गणेश नाग और राजूराम नाग खेती करते थे.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.