दुर्ग. डीएवी स्कूल जामुल के बच्चों ने
नेशनल गेम में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह प्रतियोगिता हरियाणा के पानीपत में
आयोजित की गई थी. जिसमें डीएवी एसीसी जामुल स्कूल के बच्चों ने कई मेडल जीते.
जिनका किले पर पहुंचने पर स्टेशन पर स्वागत किया गया। कराटे में समीक्षा कौशिक को
स्वर्ण पदक और रेजाक्षी यादव को कांस्य पदक मिला। यह प्रतियोगिता 4 और
5 जनवरी को आयोजित की गई थी.