महतारी वंदन योजना के नाम पर 20 रुपए मांगने वाले एमआईसी सदस्य बर्खास्त

 


 

रिसाली, दुर्ग। रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने आज बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने महापौर परिषद सदस्य, महिला बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन प्रभारी ईश्वरी साहू को एमआईसी से हटा दिया है। उन्होंने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए रविवार देर शाम आदेश जारी कर दिया. वार्ड 15 मौहारी मरोदा से ईश्वरी साहू पार्षद का चुनाव जीती थीं। मेयर शशि सिन्हा ने उन्हें नगर सरकार में शामिल करते हुए मेयर परिषद में शामिल किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्षी पार्षदों ने मेयर को ज्ञापन सौंपकर लेनदेन की शिकायत की थी और ईश्वरी साहू को हटाने की मांग की थी.


आपको बता दें, ईश्वरी साहू का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो सामने आया था जिसमें वह साफ कहती नजर आ रही थीं कि वह महतारी वंदन योजना के फॉर्म जमा करने के बदले में लाभार्थियों से 20-20 रुपये की मांग कर रही थीं. इस स्टिंग ऑपरेशन को भिलाई टाइम्स ने प्रमुखता से छापा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी पार्षदों द्वारा लगातार ईश्वरी साहू को उनके पद से हटाने की मांग की जा रही थी. इसके खिलाफ बीजेपी पार्षद धर्मेंद्र भगत और अन्य नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.