जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव समेत 3 आईपीएस अफसरों को आईजी में प्रमोशन, 9 को डीआईजी और 8 आईपीएस को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया, देखें आदेश...

 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने तोहफा दिया है। आईपीएस मयंक श्रीवास्तव समेत 2006 बैच के तीन आईपीएस अब आईजी पद पर प्रमोट हो गए हैं. राज्य सरकार ने तीन आईजी समेत 9 डीआइजी के प्रमोशन आदेश जारी किये हैं.

 

जिन तीन आईपीएस को आईजी के रूप में पदोन्नत किया गया है उनमें जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, आरएन दास और बीएस ध्रुव शामिल हैं। आईपीएस आरएन दास एसआईबी और बीएस ध्रुव छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ हैं।




 

 

 

गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक 2010 बैच के 9 आईपीएस डीआइजी को प्रोन्नति दी गयी है. जिन 9 आईपीएस को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया गया है उनमें अभिषेक मीना, सदानंद कुमार, गिरिजाशंकर जयसवाल, सुजीत कुमार, एमएल कोटवानी, एमआर अहिरे, अरविंद कुजूर, शंकरलाल बघेल और दुखुराम आंचला शामिल हैं।




 

इसी तरह 2011 बैच के 8 आईपीएस को एसएसपी पद पर प्रोन्नति दी गई है. इन अधिकारियों में रायपुर एसपी संतोष सिंह, कांकेर एसपी आईके एलेसिला, सरजूराम सलाम, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोशिमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, एसपी एटीएस रायपुर अजातशत्रु बहादुर सिंह और बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह शामिल हैं।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.