धमतरी. मेचका पुलिस ने अवैध गांजा सहित
जेस्ट कार जब्त की है. जानकारी के अनुसार ग्राम मेचका तिराहा में वाहन चेकिंग के
दौरान झरियाबाहरा से शहर की ओर आ रही ग्रे रंग की टाटा जेस्ट एक्सई दिखी। कार
क्रमांक एमएच 16 बीएच 4266 जिसमें काला
शीशा लगा हुआ था, जब उक्त कार के चालक ने हाथ हिलाकर रुकने का
इशारा कर कार नहीं रोकी तो वह उसे ग्राम मेचका की ओर ले गया।
उक्त वाहन में कोई संदिग्ध होने का
संदेह होने पर वाहन का पीछा कर उक्त कार के चालक ने ग्राम मेचका डोंगरीपारा के
मुचकुंद ऋषि पहाड़ी के नीचे आगे कोई रास्ता न होते देख अपनी कार को तेजी से ग्राम
मेचका डोंगरीपारा की ओर भगाया। पुलिस उसका पीछा कर रही है. कार क्रमांक एमएच 16
बीएच
4266 खड़ी कर वह घने जंगल वाली पहाड़ी की ओर भाग गया। कार की तलाशी लेने
पर 80 पैकेट में कुल 162.75 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप
से बरामद किया गया. उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी मेचका सउनि द्वारा की गई।
राधेश्याम बंजारे पीआर गिरीश नाग, मनोज ध्रुव आरक्षक रंजीत कुर्रे,
रितेश
कश्यप, टिकू राम ध्रुव योगेश सोम, मनीष चकधारी, डीएसएफ आर
भोजलाल प्रजापति का योगदान रहा।