जशपुर. जशपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दुष्कर्म और हत्या के मामले में जशपुर पुलिस अधीक्षक
ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. रेप पीड़िता ने थाने आकर रिपोर्ट
दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ रेप किया है. इसके बाद
वहां पहुंचे पति ने उनमें से एक की लकड़ी से मारकर हत्या कर दी और दूसरा भाग गया,
पुलिस
ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, पूरा
मामला जशपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां 16 फरवरी को थाना
सिटी कोतवाली क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला ने जशपुर थाने में
रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका पति 15 फरवरी को किसी काम से पास के गांव में
गया था.
काफी देर बाद जब
वह वापस नहीं लौटा तो प्रार्थिया अपने पति की तलाश में उक्त गांव गयी. इसके बाद वह
अपने पति के साथ घर लौट रही थी. तभी रास्ते में उसके पति मुकेश एक्का ने कहा कि
मैं फ्रेश होने के लिए तालाब (डबरी) की ओर जा रहा हूं, तुम घर की ओर
चलो.
प्रार्थिया जब
घर की ओर जा रही थी तो गांव के एक बरगद के पेड़ के पास उसे दिलीप बड़ा और रामलाल
राम मिले, जिन्होंने उसे पकड़ लिया और जबरन खींचकर पेड़ के पास एक खेत में ले
गए। दिलीप बाड़ा ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया.
उसके बाद रामलाल
राम दुष्कर्म कर रहा था. उसी समय प्रार्थिया का पति मुकेश एक्का वहां आया और
रामलाल राम के सिर, पैर आदि पर लकड़ी से वार करने लगा, इस
दौरान प्रार्थिया और आरोपी दिलीप बाड़ा वहां से भाग गये.
प्रार्थी की
उक्त रिपोर्ट के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अनुसंधान के
दौरान आरोपी दिलीप बाड़ा उम्र 40 वर्ष को 17 फरवरी को उसके
गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वही रेप पीड़िता के पति को
हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पीड़िता के पति
ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को जब रामलाल राम गांव के डांड़ में
उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म कर रहा था, तभी उसने लकड़ी के डंडे से उसके हाथ,
पैर,
सिर
और पीठ पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी. कर दिया है।
प्रार्थी की
उक्त रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश एक्का उम्र 38 वर्ष के विरूद्ध
अपराध दर्ज कर उसे आज 17 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत
में भेज दिया गया है।